आज हम जानेंगे क्यों आते है मृत लोगो के सपने, सपने में मरे हुए व्यक्ति का आना किन बातों की ओर संकेत करता है, मरे लोगों का सपना में आना शुभ या अशुभ, मित्रों यदि आपने भी कभी अपने किसी प्रियजन, करीबी दोस्त या फिर रिश्तेदार को खोया है तो संभवत वह आपके सपने में जरूर आए होंगे परंतु क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसे सपने क्यों आते हैं यदि आपने भी यह अनुभव किया है तो आपको इससे डरने की बात बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।
हमारे हिंदू शास्त्रों में प्रत्येक सपने से जुड़ा एक विशेष अर्थ बताया गया है बल्कि हिंदू धर्म में सपनों पर आधारित एक संपूर्ण शास्त्र है जिसे स्वप्न शास्त्र कहा गया है जिसमें आपको ऐसे सपनों से जुड़े हर एक प्रश्न का उत्तर निश्चित रूप से मिल जाएगा।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का अपना एक महत्व होता है जो हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं से अवगत कराता है इन्हीं सपनों में से कुछ सपने में मृत व्यक्तियों से भी जुड़े होते हैं जो हमें कुछ ऐसे संकेत देते हैं जिसके बारे में जानना आप सभी के लिए आवश्यक है।
सपने में मृत परिजन दिखने का क्या मतलब होता है?
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति किसी बीमारी के कारण मृत्यु को प्राप्त हुआ हो और वह व्यक्ति आपके सपने में बिल्कुल स्वस्थ दिखाई दे तो वह मृत परिजन आपको यह संदेश देना चाह रहा है उसका जन्म किसी अच्छे स्थान पर हो गया है। अब आप उसके बारे में चिंतन छोड़ आगे बढ़े और खुद को तकलीफ ना दे।
ऐसे स्वप्न को स्वप्न शास्त्र में आश्वासन स्वप्न का नाम दिया गया है। ऐसे स्वप्न आने के पश्चात आपको प्रसन्न होना चाहिए कि अब आपके प्रियजन का जन्म किसी अन्य स्थान पर हो गया है और भले ही उनकी मृत्यु का कारण कुछ भी रहा हो परंतु अब आपको की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
ALSO READ: परिजनों की मृत्यु पर शोक क्यों नहीं मनाना चाहिए?
वहीं यदि किसी स्वस्थ व्यक्ति की अकाल मृत्यु हो गई हो और वह आपके स्वप्न में बीमार नजर आता हो तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह संकेत दर्शाते हैं कि मृत परिजन आपको अपनी कोई इच्छा व्यक्त करना चाहता है जिसे समझने की कोशिश आपको करनी चाहिए।
दूसरे शब्दों में अकाल मृत्यु होने से पूर्व उस व्यक्ति की कोई प्रबल इच्छा अधूरी रह गई है जिसे वह पूरा करना चाहता था परंतु कर नहीं पाया यदि आपको उसकी इस अधूरी इच्छा के बारे में ज्ञात हो तो उसे पूरा करने का प्रयास जरूर करें।
ऐसा करने से मृत परिजन की आत्मा को शांति मिलेगी साथ ही इसका प्रभाव आपके घर की सुख समृद्धि पर भी पड़ेगा और आपके घर में आने वाली खुशियां कई गुना बढ़ जाएगी परंतु यदि आप मृत परिजन की उस इच्छा को जानते हुए भी पूरा नहीं करते तो यह आपके परिवार पर संकट का कारण बन सकता है।
यदि आपने कभी किसी जीवित व्यक्ति को अपने सपने में मृत पाया है और आप चौक कर नींद से उठ गए हो तो आपको इससे डरने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है क्योकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपके सपने में मृत नजर आता है तो वास्तव में इसका अर्थ बिलकुल ही विपरीत है अर्थात उस व्यक्ति की आयु में अब और अधिक वृद्धि हो गई है जी हां इस प्रकार का स्वप्न लंबी आयु का संकेत होता है।
मित्रों कई बार आपने यह भी अनुभव किया होगा कि हमारे स्वर्गवासी मृत परिजन सपने में तो आते हैं परंतु कुछ बोलते नहीं है और हम उनके इस संकेत को समझ नहीं पाते तो आपको बता दें कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने हमें इस बात का संकेत देते हैं कि मृत परिजन हमारे जीवन में चल रही गतिविधियों से हमें आगाह करना चाहते हैं इसका कारण यह भी हो सकता है या तो हम कोई गलत कार्य करने जा रहे हैं या कोई गलत कार्य करने की राह में है।
स्वप्न शास्त्र में एक स्थिति को भी दर्शाया गया है यदि स्वर्गवासी मृत परिजन हमारे सपने में आए और मोहन रहते हुए हमें आशीर्वाद देकर जाए तो यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आप जो भी कार्य कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं आपको उसमें शत-प्रतिशत सफलता मिलेगी।
वहीं दूसरी तरफ यदि आपको आपके मृत परिजन सपने में उदास लगे या फिर ऐसा प्रतीत हो कि वह आपके कार्य से प्रसन्न नहीं है तो आपको वह कार्य बिना सोचे समझे वही रोक देना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए अशुभ परिणाम खड़े कर सकता है क्योंकि हमारे पूर्वजों के पास सपने ही एकमात्र मार्ग है जिसके जरिए वह हमें आगाह कर सकते हैं परंतु इन संकेतों को ना समझ पाने के कारण हम बहुत सी गलतियां कर बैठते हैं।
ALSO READ: कैसी है वैतरणी नदी, वैतरणी नदी का रहस्य?
कई बार हमें ऐसे सपने भी दिखाई देते हैं जिससे मृत परिजन हमारे सपने में आकर कुछ वस्तुओं की मांग करते हैं परंतु मुख से कुछ नहीं बोलते जैसे हमें सपने में आभास हो कि वह निर्वस्त्र दिखाई दे रहे हैं या तो उनके पैरों में जूते चप्पल नहीं दिखाई दे रहे हैं या वो भूखे हैं।
यदि आपको ऐसा कुछ भी आभास होता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस बात की ओर संकेत देता है की जो वस्तुएं नहीं दिखाई दे रही है वो उनकी मांग कर रहा है या तो भूखा है यदि ऐसा कोई भी संकेत आपको मिलता है तो उस मृत परिजन द्वारा मांग की गई चीजों का या तो आप उनके नाम से किसी ब्राह्मण को दान दें या फिर मंदिर में जाकर दान कर दें परंतु दान देते समय अपने मन में उस स्वर्गवासी व्यक्ति का ध्यान करना ना भूले और ऐसा सोचिए कि सारी चीजें उसी को प्राप्त हो रही है ऐसा करने से उसकी पित्र प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामना भी पूरी होती है।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई मृत व्यक्ति हमें सपने में कहीं दूर या आसमान में नजर आए तो वह स्वर्गवासी व्यक्ति आपको यह संकेत देना चाहता है कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो चुकी है और वह आकाशी गति से आपको आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं
यदि कोई व्यक्ति आपको घर में किसी स्थान या कहीं आस-पास दिखाई देता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह आपको यह दर्शाता है कि वह मृत परिजन अभी भी अपने परिवार से मोह नहीं छोड़ पाया है और उनको अपनी छत्रछाया में आज भी रखना चाहता है यदि ऐसा आभास आपको कभी होता है जो प्रतिदिन गाय को दो रोटी जरूर खिलाएं और मुख्यता अमावस्या के दिन अपने पितृ के नाम से भोग लगा ना भूले और संभव हो सके तो अमावस्या के दिन ही किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं ये देखकर आपके पितृ की आत्मा प्रसन्न होगी।
ALSO READ: परिवार में मृत्यु होने पर मुंडन क्यों किया जाता है?
इसी के साथ आपको इस बात से अवगत करा दें कि हिंदू धर्म में 33 कोटि के देवता है परंतु पितृ देवता हमारे घर के ही होते हैं जो मृत्यु के पश्चात ही वंश की वृद्धि और उन्नति के लिए आशीर्वाद देते हैं।
यदि किसी व्यक्ति को अपने सपने में शव यात्रा दिखाई देती है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह बिल्कुल भी कोई अशुभ संकेत नहीं है बल्कि उस व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं शीघ्र ही संपन्न होने वाली है।
यदि कोई व्यक्ति सपने में क्रोधित दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि वह आपसे कुछ चाहता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार शायद उसकी कोई ऐसी इच्छा है जो मरने से पहले अधूरी रह गई और अब वह आपके माध्यम से अपनी इच्छा पूरी करवाना चाहता है।
अक्सर मरे हुए लोग सपने में दिखाई देते हैं क्योंकि उनकी आत्मा जीवन और मृत्यु के चक्र से मुक्त नहीं हो पाती है ऐसा होने पर हम उनकी मदद करने में असमर्थ हो सकते हैं आपको यह भी बता दें कि
यदि कोई मृत व्यक्ति सपने में आपको खुश दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपका आने वाला समय सुखद रहेगा वही अगर मृत व्यक्ति रोता हुआ दिखाई दे तो यह सपना भी शुभ संकेत माना जाता है।
ज्यादा तर मृत व्यक्ति का सपने में आना चिंता की बात नहीं है अधिकतम मामलों में ऐसा होना इस बात का संकेत है कि मरने वाला व्यक्ति आपको याद कर रहा है या फिर आपके मन में उसकी स्मृतियां जिंदा है यदि आपको इस प्रकार का कोई सपना दिखता है तो बस उन लोगों से सपने में मिलकर आगे बढ़ जाने के लिए आभार व्यक्त करना चाहिए।
आशा करते है कि आप को क्यों आते है मृत लोगो के सपने, सपने में मरे हुए व्यक्ति का आना किन बातों की ओर संकेत करता है, के बारे जानकारी मिल गई होगी। इसे अपने तक ही सीमित ना रखें बल्कि अपने दोस्तों एवं प्रियजनों के साथ भी शेयर करें और लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे TELIGRAM चैनल को join करे।
यह भी पढ़े :-